राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार पवन मेहरा।
राजगढ़। जिले कि सारंगपुर तहसील के छोटे से गांव साबरस्या से आने वाले राजकुमार आज़ाद को दिनांक 6 जनवरी 2023 को भीम आर्मी ज़िला मुख्य प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया।
राजकुमार आज़ाद ने लगभग 2 साल तक बिना किसी पद ग्रहण किये समाज हित मे कार्य किया, जहां भी अत्याचार होता था वहां बिना किसी भेद भाव के पहुंचते थे। उनकी इसी कार्यशैली व लग्न को देखते हुए उन्हें सारंगपुर तहसील महासचिव के पद पर नियुक्त किया। राजकुमार आज़ाद ने उस वक़्त पूरी तहसील मे कार्य किया और तहसील अध्यक्ष मुकेश मालवीय जी एवं टीम के साथ सारंगपुर मे एक मजबूत भीम आर्मी टीम का निर्माण किया।उनके कार्यों को देखते हुए सारंगपुर तहसील मुख्य प्रभारी के पद पर नियुक्त किया।
जब उन्हें तहसील मुख्य प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई तो वे सारंगपुर तहसील से बाहर भी दिखाई देने लगे वे राजगढ़ जिले व अन्य पड़ोसी जिलों मे भी न्याय की आवाज को मजबूती देते दिखाई दिए।
उनकी इसी कुशल नेतृत्व व कार्यशैली को देखते हुए उन्हें दिनांक 6 जनवरी 2023 को राजगढ़ जिले के ज़िला मुख्य प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया।
हालांकि राजकुमार आज़ाद से बातचीत कि गई तो उन्होंने बताया कि वे हमेशा से केवल समाज हित मे कार्य करना चाहते है उन्हे किसी पद का मोह नहीं है। राजकुमार ने कहा की फिर भी यदि मुझे इस लायक समझा है तो में अपनी जिम्मदारी पूर्ण ईमानदारी से निभाऊंगा।
मै 2014 से इस लायक हुआ हूँ कि मुझे सब कुछ समझ मे आने लगा, कि आखिर देश मे चल क्या रहा है, बाबा साहब ने मुझे और देश को क्या दिया है। बस जब से हि मे समाज हित के कार्यों मे लग गया। हालांकि उस समय भीम आर्मी नहीं थी लेकिन उस समय जो प्लेटफॉर्म अच्छा लगा उसके साथ जुड़ा रहा, समय के साथ परिवर्तन होते रहे और आज देश मे बहुजन समाज के पास एक सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है भीम आर्मी जिसमें मे शुरुआत से उसके साथ एक कार्यकर्ता के रूप में जुड़ा और निस्वार्थ भाव से कार्य किया। लेकिन मेरे कार्यो को देखकर वरिष्ठ साथियो द्वारा मुझे नियुक्तियां दी गई जिनके लिए उन सबका आभार कि मुझे इस लायक समझा। मै हमेशा ऐसे ही समाज के लिए न्याय कि आवाज बनकर खड़ा रहूँगा।
जय भीम जय कबीर जय रविदास जय संविधान ।
राजकुमार आज़ाद भीम आर्मी ज़िला मुख्य प्रभारी राजगढ़
इसी के साथ जिले मे और भी अन्य पद पर नियुक्तियां कि गई, जिसमें गोविन्द मेघवाल ज़िला प्रभारी, रामेश्वर मालवीय ज़िला संरक्षक, विशाल लावर ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हुमायु सूर्यवंशी ज़िला उपाध्यक्ष, मुकेश मालवीय ज़िला उपाध्यक्ष, रामनारायण वर्मा ज़िला उपाध्यक्ष, रमेश आज़ाद ज़िला महासचिव, पवन अस्त्या ज़िला सचिव, सुरेश वर्मा ज़िला सचिव, राधे जांगडे ज़िला सह सचिव, चन्द्र सिंह वर्मा ज़िला सह सचिव, डॉ गोपाल वर्मा ज़िला कोषाध्यक्ष, राधेश्याम मालवीय ज़िला संघठन मंत्री, निर्मल सिंह आज़ाद ज़िला आई टी सेल प्रभारी, अर्पित राज अंबेडकर ज़िला महासचिव आदि पदों पर नियुक्तियां कि गई। जिनको सभी भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दी।