कबीर मिशन सामाचार/मध्य प्रदेश/राजगढ,
गोपाल वर्मा,जिला प्रतिनिधि,
नरसिंहगढ़ । विगत कई दिनों से चल रही उथल-पुथल और अनुसूचित जाति जनजाति के कई संगठनों के बन जाने के बावजूद भी एससी एसटी वर्ग के अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति की स्थिति में कोई सुधार नहीं आना यह दर्शाता है कि जितने भी संगठन बने हैं वह अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं । जिसके चलते एससी एसटी वर्ग के व्यक्तियों का मान सम्मान स्वाभिमान और कुरीतियां तथा कई सामाजिक गतिविधियों का विकास रुका हुए है तथा न्याय नहीं मिल पा रहा है।
जिसके के चलते विगत कई दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिलों में जगह-जगह सामाजिक लोगों से चर्चा कर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में एक संयुक्त बैनर का संगठन बनाने के लिए जगदीश वर्मा ने चर्चा की तथा जिसमें सभी एससी एसटी जाति वर्ग को सम्मिलित कर उनके हक अधिकारों मान सम्मान और न्याय के लिए एक साथ लड़ाई लड़ी जाए । इसी के चलते अनुसूचित जाति जनजाति एकता का संयुक्त महासंघ बनाया गया है जो पूरे मध्य प्रदेश में कार्य करेगा ।
जिसमें मुख्य रूप से अनुसूचित जाति जनजाति एकता संयुक्त महासंघ म. प्र. के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सामाजिक महापंचायत का आयोजन बड़ा महादेव रोड़ मेला ग्राउंड सामुदायिक भवन नरसिंहगढ़ में संपन्न हुआ। अनुसूचित जाति जनजाति एकता संयुक्त महासंघ म. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा गनियारी के द्वारा प्रदेश /जिला कार्यकारिणी व जिला कोर कमेटी का गठन कर विस्तार किया गया है।
जिसमे अनुसूचित जाति जनजाति समाज की प्रदेश/जिला हाई कमान कोर कमेटी के पदाधिकारी नियुक्त किए गए जो इस प्रकार हैं.। जगदीश वर्मा गनियारी, संस्थापक / प्रदेश अध्यक्ष गोरीशंकर सूर्यवंशी आगर मालवा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र जाटव संवास, प्रदेश वरिष्ठ संरक्षक बनवारी लाल खींची खुजनेर, प्रदेश वरिष्ठ संरक्षक मांगीलाल वंशकार मुआलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार खत्री ब्यावरा, प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार सपेरा सराना, प्रदेश संयुक्त सचिव चेनसिंह वर्मा भोपालपुरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेशचन्द जादम जटामड़ी, प्रदेश सलाहकार मांगीलाल सेहरीया गादिया, प्रदेश सलाहकार देवकरण इन्दोरे, भीलवाड़िया, प्रदेश संगठनमंत्री विक्रम सिंह चौहान लसुल्ड़िया जागीर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवनारायण वर्मा भाटखेड़ी, प्रदेश प्रवक्ता,
जिला कोर कमेटी राजगढ़ रामबाबू वाल्मिकि नरसिंहगढ़, जिला अध्यक्ष राजगढ़ सुनील कदम शाजापुर, जिला अध्यक्ष शाजापुर बापूलाल वर्मा खिलचीपुर जिला वरिष्ठ संरक्षक नारायण सिंह वर्मा हिनोत्या, जिला उपाध्यक्ष राजगढ़कैलाश भिलाला (एडवोकेट) आंकखेड़ी, जिला विधि सलाहकार कोर कमेटी जिला राजगढ़ महेश वर्मा जी (Beo) राजगढ़ कमल किशोर जाटव जी राजगढ़ पवन घेंघट जी राजगढ़ कुंदानाथ जी कालीपीठ राजगढ़, जगन्नाथ मालवीय जी पाटक्या राजगढ़, सतीश गिरजेय जी सारंगपुर, डॉ बालूसिंह वर्मा जी कूपा सारंगपुर, नारायण सिंह खरोड़ जी ब्यावरा, सोनू वंशकार जी ब्यावरा, सन्तोष कलोसिया जी ब्यावरा राकेश धोलपुरिया जी ब्यावरा शिवशंकर आदि को जिम्मेदारी दी गई । तथा इस मौके पर सैंकड़ों सामाजिक लोग उपस्थित रहे ।