राजगढ़ / जीरापुर :- विगत रात्रि मे कबीर मंदिर परिसर में श्री सदगुरु कबीर शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवा समिति जीरापुर जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश द्वारा मालवीय समाज के प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें मालवीय समाज के सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का माला एवं शाल भेट कर सम्मानित किया साथ ही मालवीय समाज के जो छात्र-छात्राएं ने एमबीबीएस में सफलता मिली तथा 10वीं 12वीं में उच्च अंक प्राप्त करने वालों को भी प्रमाण पत्र व कबीर साहब के चित्र का शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह कार्यक्रम के उपरांत महंत गोपाल दास जी बरूखेड़ी वाले की वाणी के माध्यम से कबीर भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ में पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिंह मालवीय छापीहेड़ा, मुकेश कुमार जी वायलिन वादक एवं साथीयों ने सहयोग दिया।
साथ अन्य भजन मंडली द्वारा देर रात्रि तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। उपस्थित समाजिक बंधुओं द्वारा कार्यक्रम कि सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे समाज में प्रतिभावान विद्यार्थियों और समाज के लोगों का मनोबल बढ़ता रहें साथ ही मालवीय समाज के ऊर्जावान पत्रकार रामेश्वर मालवीय कबीर मिशन प्रबंध संपादक, निलेश मालवीय, राजकुमार मालवीय, देवकरण मालवीय को भी सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर. एस. बालोदिया अपर कलेक्टर, बिहारीलाल मालवीय इंदौर, देवीलाल मालवीय नागपुर, दिनेश मालवीय इन्दौर, प्रभुदयाल बनिया खिलचीपुर, अंबाराम मालवीय इंदौर लीलाधर मालवीय इंदौर, एम .एल .मालवीय जीरापुर, भागीरथ मालवीय एस .आई .जीरापुर, टी .आर . सिसोदिया शाजापुर, बी .एल .मालवीय शाजापुर, डी .एल .मालवीय शाजापुर, बलाई महासंघ जिला अध्यक्ष मानसिंह मालवीय जी, बलाई समाज संगठन के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ मालवीय जी आदि मुख्य अतिथियों का भी फूल माला, प्रमाण पत्र, शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थीयों का सम्मान किया गया। समारोह में सैकड़ों मालवीय बलाई समाज के वरिष्ठ कर्मचारीगण युवा साथी मौजूद रहे।