पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत के निवास पर मालवा के संत श्री गोविन्द जाने जी का श्री राजपूत ने परिवार सहित भव्य स्वागत किया गया ।इसी बेला में सकल समाज के
अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव जी द्वारा साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया स्वागत करने वालो राकेश प्रजापति हरीश राजपूत सतीश राजपूत श्री
रामरतन जी राजपूत गोविन्द जाने समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र राजपूत नानूराम जी मेवाड़ा बंटी मेवाड़ा लोरास राजा मेवाड़ा डॉ मनोज जी नगर कुमेंर सिंह पटेल हरेंद्र सिंह जी परमार पटवारी
शकुंतला परमार गोपाल सिंह राजपूत श्रीमती अकीला अजब सिंह राजपूत श्रीमती पूजा देवेंद्र राजपूत द्वारा श्री विनोद जी नागर गोविन्द जाने का स्वागत किया गया।