कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
जिला शाजापुर । शाजापुर जिले में 9 जुलाई को पुलिस विभाग द्वारा वाहनों की नीलामी की जाएगी। कोतवाली पर 101 और मक्सी थाने पर 70 राजसात वाहनों की नीलामी होगी।
शाजापुर तहसीलदार मधु नायक और अतिरिक्त तहसीलदार ठप्पा मक्सी जितेन्द्र चौरासिया ने बताया कि राजसात वाहनों के खरीदने के लिए इच्छुक बोलीदार 8 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे तक धरोहर की राशि 1 हज़ार तहसीलदार न्यायालय में शाजापुर और मक्सी में जमा कर सकते हैं।निर्धारित समय के बाद धरोहर की राशि नहीं ली जायेगी।राजसात वाहनों की नीलामी निर्धारित न्यूनतम बोली से प्रारंभ की जाएगी और सर्वोच्च बोली दार को स्वीकृत बोली अनुसार धरोहर राशि के बाद बकाया राशि देने पर कोर्ट के समक्ष वाहन जाए।