नरसिंहपुर राजनीति

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद व विधायक

नरसिहंपुर : सोमवार, दिसम्बर , विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रविवार को जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की 6 जनपद पंचायतों की 14 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम संपन्न हुये। इस दौरान जिले की ग्राम पंचायत बिल्हेरा में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, श्री अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटेल अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंर्तगत गैस कनेक्शन प्रदान किये एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संकल्प भी दिलाया।      

कार्यक्रम में बताया गया कि शासन की जन कल्याण की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे। यही केंद्र और राज्य की हमारी सरकार की मंशा है और इसी मकसद को प्राप्त करने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना के अनुसार जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 24 दिसम्बर तक 4 विधानसभाओं की 6 जनपद पंचायतों की 14 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम संपन्न हुये। शिविरों के माध्यम से 4733 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग, 2 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग, 19 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान लोगों ने संकल्प लिया। प्राकृतिक खेती करने वाले 11 किसानों से बात कर अन्य किसानों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान 80 हितग्राहियों ने मेरी जुबानी- मेरी कहानी सुनाई और अन्य पात्र हितग्राहियों को केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

About The Author

Related posts