मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839
बिलासपुर। छत्तीसगढ़
सतनामी पंथ के ध्वजवाहक महान पराक्रमी एवं प्रतापी राजा गुरु बालकदास बाबा जी का 162 वां शहादत दिवस सतनाम पुनर्जागरण संगठन के तत्वावधान में और देश के जाने-माने प्रसिद्ध साहित्यकार “विचार क्रांति” के संस्थापक श्री हरीश पांडल के नेतृत्व में गुरु बालकदास जी बाबा का शहादत दिवस के अवसर पर सतनाम पुनर्जागरण संगठन ने ग्राम पंचायत बकरकुदा मस्तुरी जिला बिलासपुर में रैली /जुलूस निकाला गया।
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सतनामी समाज के नागरिकों ने भाग लिया। सतनाम संगठन के पदाधिकारियों और सदस्य ने अपने शहीद बाबा जी की शहादत दिवस अमर रहे के नारे लगाते हुए सतनाम ध्वज लेकर चल रहे थे। गुरु बालकदास जी सतनामी समाज के आन बान शान एवं मानवता के रक्षक थे। जिन्होंने छत्तीसगढ़ में पनप रही अंधविश्वास, पांखड और कुरीतियों का अपने शासन काल में खत्म करने का महान कार्य किया था ।
जिन्हें शहीद कर दिया था। वह समूचे विश्व और मानवीय मूल्यों पर चलने वाले शासक रहे, उन्होंने गैरबराबरी भेदभाव के विरोध करते हुए महान पराक्रमी और प्रतापी राजा के रूप में पहचान कायम की थी। जिनकी शहादत दिवस पर शत शत नमन है।