कबीर मिशन समाचार
राजगढ़। ललित मालवीय
सुठालिया परियोजना के अंतर्गत डूब में आने वाले परिवारों को बहुत कम मुआवजा मिल रहा है जिससे लोग बहुत परेशान है जब राम पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय तक यह बात पहुंची तो उन्होंने बांध के अंतर्गत आने वाले गावो का दौरा किया वहा ग्रामीणों ने बताया कि उनको मुआवजे की राशि बहुत कम मिल रही है ।
इसी समस्या को पार्टी के ब्यावरा विधानसभा अध्यक्ष सुरेश लोधी एवम थानसिंह कुशवाह ने राकेश जी के समक्ष रखी ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी के पास सुठालिया परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों से मिलने का समय नहीं है। उनके पास भूतपूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद से मिलने का समय नहीं है।
इस समस्या को देखते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत कराया, साथ ही कहा की निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन तक बात जायेगी।।