कबीर मिशन समाचार।
नीमच। मनासा आम आदमी पार्टी के मनासा विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर ने किसानों की पीड़ा देखकर कह दी बड़ी बात कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठ बोले शिवराज सिंह किसानों को सोसाइटी नहीं दे रहे खाद और बाजार में मनमाने दाम पर वसूल रहे रुपए नीमच जावद मनासा में जिस प्रकार से शिवराज सिंह का एक वायरल वीडियो में बताया गया कि किसानों को किसी प्रकार से खाद की कमी नहीं आने देंगे जबकि किसानों के इस दीपावली के त्यौहार पर दीपावली फीकी मनी क्योंकि कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई मुहावजा नही फसल बीमा इस पर संज्ञान नही लेते हुए किसानों के नाम झूठी वाहवाही लूटने के लिए एवं भ्रष्ट तंत्र को सुधारने के लिए लोक लुभावनी झूठे वीडियो जारी कर मुंह में राम बगल में छुरी वाला काम कर रहे हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशासनिक आदेश अलग है और कहने को सद्भवना लूटने के लिए बोल रहै है झूठ किसानों को नहीं मिल रहा है सोसाइटी में खाद जहां लोगों के खाते पैसे जमा नहीं होने के कारण खाते स्विच पड़े हैं पर वह किसान अपनी सोसाइटी में खाद लेने जाते हैं तो वहां नहीं दे रहे हैं उनको खाद के लिए परेशान किसान जब बाजार में खाद के कट्टे लेने जाता है तो उसे दुकानदार किसान को यूरिया के अलावा अन्य खाद लेने को भी मजबूर करता है अगर वह अन्य खाद नहीं लेता है तो उसको यूरिया के कट्टे नहीं दिए जाते हैं और दिए जाते हैं तो उनके मनमाफिक रुपए वसूले जाते हैं जो यूरिया किसी काम का नहीं उसके ₹300 हैं जो बड़े दाने में आता है जबकि यूरिया बारीक दाने में आता है और हवा से गल जाता है और दुकानों पर 15 दिन तक नहीं गलने वाला यूरिया भी ₹300 में दिया जा रहा है जबकि ₹267 ओरिजिनल यूरिया के भाव हैं ऐसे में किसान करे तो क्या करें दुकानदार काटे तो किसान को सरकार काटे तो किसान को प्रकृति काटे तो किसान को और किसान ही सबसे ज्यादा काटा जा रहा आज देश की उन्नति और परिवार पालन के लिए अपनी फसल पैदा करने के लिए भिखारी की तरह हर आदमी की आगे गिड़गिड़ाता हुआ बेबस दिखाई देता है शिवराज सिंह शासन खाली करो अब आमजन जाग चुका है और दिखावटी वीडियो वीडियो वायरल ना करते हुए जो कहा उसमे से कुछ करके दिखाएं अन्यथा आगमी विधानसभा चुनाव में घर वापसी की तैयारी करें