अपराध से अर्जित अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये तक की बरामदगी, नगद 01 लाख 12 हजार रुपये।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर जिला के रामकोला थाना और साइबर सेल की संयुक्त प्रयास से एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस टीम ने संगठित साइबर गैंग का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्त को दबोचा
जिनके पास से लगभग की 11 लाख तक की अनुमानित बाराबंकी के साथ अन्य सामान बरामद हुआ है पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने इस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को 25000 का नगद इनाम से पुरस्कृत किया। जनपद में साइबर अपराधों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभिया
न के क्रम में शुक्रवार को थाना रामकोला पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम के प्रयास से थाना रामकोला क्षेत्र से पांच संगठित साइबर ग्रुप की सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप गुप्ता पुत्र अक्षयबर गुप्ता ग्राम परोरहा डमर छपरा थाना रामकोला मयंक कुशवाहा पुत्र राजेश कुशवाहा
ग्राम उर्दहा नंबर दो थाना रामकोला सनी गुप्ता पुत्र जंग बहादुर गुप्ता निवासी ग्राम परोरहा डमर छपरा थाना रामकोला विकास कुमार पुत्र शंकर गुप्ता ग्राम उर्दहा रामकोला थाना एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साइबर फ्रॉड से अर्जित 112000 नगद एक अदद चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर अपराध
में प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन तीन लैपटॉप वह 12 आदत सिम कार्ड व 26 फर्जी आधार कार्ड की बरामदगी की गई गिरफ्तारी के आधार पर थाना रामकोला पर मुकदमा संख्या 62/ 25 धारा 111 (2)(B),318(4)/61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने
पूछताछ में जो जानकारियां हाथ लगी है उसके अनुसार अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है इनके द्वारा ऐसे मोबाइल नंबर जो लोगों के खाते में लिंक रहते हैं वह किसी कारण सेवा नंबर बंद हो जाते हैं तथा खाते से लिंक मोबाइल नंबर को बदलते नहीं है इन लोगों द्वारा ऐसे नंबरों
की खोज कर री एलार्ट करा लेते हैं री एलार्ट कराए गए नंबर ऑन से में आधार एप के माध्यम से पुराने मोबाइल नंबर धारक के आधार कार्ड नंबर प्राप्त कर लेते हैं पुराने नंबर धारक के आधार कार्ड नंबर व लिंक मोबाइल नंबर का प्रयोग कर फोन पे बना लेते हैं अभियुक्त गणों द्वारा
फोन पे बनाने के उपरांत अलग-अलग सी0एस0पी संचालक को से उक्त खाते में रूपों का स्कैनर माध्यम से ट्रांसफर कर लेते हैं। सी0एस0पी के संचालक को द्वारा उक्त रूपए के ट्रांसफर की एवज में अधिक कमीशन लिया जाता है उक्त संगठित गिरोह द्वारा ऐसे नंबरों का भोले भाले बेरोजगार लोगों को
लोन दिलाने आदि के नाम पर भी रुपए मंगा कर सी0एस0पी के माध्यम से प्राप्त किया जाता है और उनके जाल में फंसकर आम जनता ठगी के शिकार हो जाते हैं इस अवसर पर निरीक्षक श्री मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल जनपद कुशीनगर2-प्र0नि0 श्री आनन्द कुमार गुप्ता थाना रामकोला जनपद
कुशीनगर3-निरीक्षक अपराध श्री संतोष श्रीवास्तव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर4-उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर मय टीम5-उ0नि0 श्री मनोज कुमार द्विवेदी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर6-उ0नि0 दिनेश कुमार यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर7-उ0नि0 रंजीत सिंह थाना रामकोला जनपद
कुशीनगर8-हे0का0 हिमांशु सिहं थाना रामकोला जनपद कुशीनगर9-का0मो0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर10-हे0का0 कमलेश यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर11-हे0का0 विजय कुमार चौधरी साइबर सेल जनपद कुशीनगर12-का0 अखिलेश कुमार गुप्ता साइबर सेल जनपद
कुशीनगर13-का0 प्रशान्त कुमार मिश्रा साइबर सेल जनपद कुशीनगर14-का0 जयहिन्द यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर15-का0 सचिन यादव थाना रामकोला जनपद
कुशीनगर16-का0 शिवबदन यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर17-का0 अरुण चौहान थाना रामकोला जनपद कुशीनगर18-का0 दीपक सरोज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर19-का0 राजहंस यादव थाना रामकोला आदि लोग मौजूद रहे।