जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला क्षेत्र के पकड़ी बनतीर उर्फ सौनहा के किसान लक्ष्मी प्रताप मल्ल के गन्ने के खेत में आज त्रिवेणी चीनी मिल के तत्वाधान में एवियन एयरोस्पेस के कर्मचारी तथा अधिकारियों ने नैनो यूरिया एवं कीटनाशक का छिड़काव करवाया। क्षेत्र में पहली बार एग्रीकल्चर ड्रोन से छिड़काव होता देखकर किसानों की भीड़ लग गई और किसानों ने इस विधि को खूब सराहा ।
शनिवार को क्षेत्र के पकड़ी बंतीर उर्फ सौनहा के जागरूक किसान लक्ष्मी प्रताप मल्ल के गन्ने के खेत में एवियन एयरोस्पेस तथा त्रिवेणी चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी एग्रीकल्चर ड्रोन के साथ पहुंचे। ड्रोन से लगभग डेढ़ एकड़ गन्ने की फसल में नैनो यूरिया, कीटनाशक का छिड़काव किया गया। गन्ने की फसल में ड्रोन से छिड़काव की खबर सुनकर भारी संख्या में अगल बगल के गांवों के किसान भी पहुंच गए। इस अवसर पर त्रिवेणी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने कहा कि ड्रोन तकनीक से छिड़काव कराने पर समय और लागत दोनों की बचत होगी।
यह तकनीक क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। केन मैनेजर सतीश बालियान और कारखाना प्रबंधक मानवेन्द्र राय ने बताया कि अगर किसी को छिड़काव कराना हो तो एक दिन पहले फैक्टरी पर संपर्क करें। डाक्टर संजय त्रिपाठी ने बताया कि किसान प्ले स्टोर से त्रिवेणी ऐप को डाउनलोड कर लें ताकि समय समय पर गन्ने की खेती के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे ।
इस दौरान नरेंद्र सिंह,अजय रंधवा, सतीश चौहान, राम लल्लन, राकेश गोविंद राव ,मनोज गोविंद राव, दीपेंद्र सिंह ,जितेंद्र यादव ,राघव वर्मा सहित किसान लक्ष्मी प्रताप मल्ल ,रवि यादव, राजेश कुशवाहा, पवन कुशवाहा, रामाश्रय, विनय गोविंद राव राधेश्याम ,भरत शर्मा, मैनेजर यादव ,राजेश भारती, ध्रुव शर्मा रामजी कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।