कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्दराव कप्तानगंज
आगामी त्योहारों के मद्देनजर रामकोला पुलिस ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए बुधवार को रामकोला नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च रामकोला नगर , टेकुआटार, माघीमठिया, परसौनी सहित कई संवेदनशील जगहों से गुजरा ।
इस दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है । फ्लैग मार्च में एसआई संदीप सिंह, एसआई शेषनाथ यादव ,एसआई राजीव यादव,एस आई अनुज पटेल, एसआई कन्हैयालाल ,कांस्टेबल महेंद्र यादव ,कांस्टेबल शिवा सिंह, कांस्टेबल मनीष राय, कांस्टेबल मार्कंडेय सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।