त्रिवेणी चीनी मिल गन्ना का भुगतान करने में अग्रणी रहता है।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला नगर पंचायत मे स्थित त्रिवेणी चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का 06 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक खरीदे गए गन्ना मूल्य 14 करोड़ 08 लाख रुपया का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक श्री यशराज सिंह ने बताया कि चीनी मिल 09 नवम्बर से पेराई सत्र का शुभारंभ किया था जो दिनांक 19/02/2024 तक 53 लाख 44 हजार 400 कुंतल गन्ना की पराई कर चुकी है
जिससे किसानों को अगली फसल की बुआई में लाभ मिला, आगामी वसंत कालीन गन्ना बुआई हेतु संस्तुत प्रजातियां सीO ओO- 0118, सीOओO-15023, सीOओO एल के -14201,सीOओO पी O-9301 कि बुआई एवं खेत में ट्राइकोडर्मा के प्रयोग हेतु अपील किया। प्रेस वार्ता के दौरान कारखाना प्रबंधक श्री मानवेंद्र राय और गन्ना प्रबंधक श्री सतीश बालियान, आनंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहें।