रंजिशन 2 युवकों की लाठी, लुहांगी और सरियों से मारपीट। रानू पाल और निखिल अहिरवार नामक युवकों की मारपीट। युवकों की मारपीट कर जान से मारने की नियत से कट्टे से किये फायर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के आईटी कॉलेज विष्णु विश्वकर्मा के मकान के पास की घटना।
कोतवाली पुलिस ने शिवम सिहारे, अंशुल यादव, गग्गा, पवन गुप्ता और 3 अन्य के खिलाफ दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से हुए फरार। कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी।