कबीर मिशन सामाचार/रतलाम,
तहसील संवाददाता, विनोद सोलंकी
आलोट।प्रशासन स्तर से चलाए जा रहे अभियान मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत 90 पंचायतो से लाई गई मिट्टी को आज आलोट जनपद पंचायत में तहसीलदार महोदया सोनम भगत प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम विकासखण्ड प्रभारी गोविंद जटिया नेहरू युवा केंद्र आलोट रतलाम को समर्पित की गई कार्यक्रम उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है ।
जिसमे उपस्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक समन्वय दुर्गा शंकर मोयल जन अभियान परिषद अमर सिंह जी झाला हेमेंद्र निगम नीतिश जोशी आवास ब्लॉक समन्वयक मनीष ललावत अकाउंट लेखा जनपद पंचायत आलोट सुरेंद्र सिंह भीलवारे जनपद पंचायत आलोट आजीविका मिशन विभाग से दिनेश मेडा संदीप मंडलोई APO जनपद पंचायत आलोट भारत लाल मेवाड़ा रवि शर्मा शकील पठान अवध सिंह अहिरवार राकेश जाटव खेमचंद मेहरा पीसीओ जनपद पंचायत आलोट जन सेवा मित्र कन्हैयालाल पाटीदार आलोट टीम व प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष धन सिंह मीणा खेड़ी गुर्जर श्याम लाल परमार मूंज उपस्थित हुए समस्त l