रतलाम

रतलाम। स्हेन यात्रा का आलोट क्षेत्र में हुआ प्रवेश।

कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी

मध्यप्रदेश जन सेवा मित्र विकासखण्ड आलोट योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से निकाली जा रही स्हेन यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमंग के साथ यात्रा में शामिल हो रहे है। प्रमुख संतों की सानिध्य में गांव-गांव में स्नेह यात्रा एकता समरसता समभाव और सद्भावना का संदेश दे रही हैं। यात्रा के दौरान जन संवाद में ग्राम वासियों द्वारा कन्या पूजन स्थानीय लोक नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है समाज में प्रेम स्वार्थ और समरसता का भाव जगाने के लिए ग्रामीण जन संत श्री नील कंटेश्वर के दर्शन और प्रवचन का लाभ ले रहे हैं।

यात्रा में विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा समरसता का संदेश दिया जा रहा है इस दौरान स्नेह यात्रा आलोट क्षेत्र के किशनगढ़ से प्रारंभ होकर मालाखेड़ा होते हुए खारवा कलां में जन संवाद करते हुए बुधवार को जन सेवा मित्र ने किशनगढ़ व माला खेड़ा में गुरु संत निलकठेशर का स्वागत किया किया गया है।
स्नेह यात्रा के दौरान अनेक नवाचार हो रहे हैं घर-घर जाकर संत जन सभी समुदाय के लोगों से स्नेह मिलन कर रहे हैं नवाचारों की प्रेरणा भी दे रहे हैं कलवा बांधकर नशा मुक्ति का संकल्प लिया जा रहा है देव स्थलों पर दीपदान किया जा रहा है प्रतिष्ठित संतों के साथ चल रही है स्नेह यात्रा घर-घर जाकर समाज को एकता के सूत्र में जोड़ रही है

संत परंपरा के अनुभूति के लिए परंपरागत कलवा बंधन सामूहिक संकीर्तन प्रवचन और भजन मंडलों की प्रस्तुतियों से गांव का वातावरण श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण हो रहा है यात्रा में मुख्य रूप से आलोट विकासखंड के जन सेवा मित्र का सहयोग मिल रहा है जिसमें उपस्थित जन सेवा मित्र कन्हैयालाल पाटीदार दुधिया नागेश्वर पाटीदार रणायरा गोपाल पाटीदार सेमलिया जितेंद्र जाट माधूपूर नागेश्वर पाटीदार थंमगुराडिया दशरथ शर्मा माल्या आदि उपस्थित थे ।

About The Author

Related posts