कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
आलोट ग्राम सामाजिक एनिमिटर (VSA)संघ द्वारा विधानसभा आलोट के विधायक मनोज चावला को 6 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ग्राम सामाजिक एनिमिटर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन की गठित संपरीक्षा समिति के तहत सामाजिक अंकेक्षण के अंतर्गत मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास के कार्यो का अंकेक्षण कार्य के लिए ग्राम सामाजिक एनिमिटर नियुक्त किये गए गए हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ग्राम सामाजिक एनिमिटर को नियमित करने और सम्मान जनक वेतनमान देने को कहा महोदय ग्राम समाजिक एनिमिटर वर्ष 2019-20 से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कर रहे।
लेकिन वर्तमान में उनको कोई कार्य नही दिया गया साथ ही उनके लंबित भुगतान भी नही हो पाया अतः श्रीमान से निवेदन है कि ग्राम सामाजिक एनिमिटर को निम्न प्रकार के जैसे-नरेगा मध्यान भोजन महिला बाल विकास स्वस्थ विभाग प्रधानमंत्री आवास ओर भी शासन की योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्य ग्राम सामाजिक एनिमिटर को सुचारू रूप से नियमित दिए जाय ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके।
ग्राम सामाजिक एनिमिटर नन्दलाल चौहान विनोद सूर्यवंशी कराष्पाल सिंह देवड़ा किशोर ठन्ना। दशरथ शर्मा सौरभ शर्मा मनोहर सिंह सोलंकी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया