आगर-मालवा मध्यप्रदेश

आम आदमी पार्टी ने पटवारी भर्ती महा घोटाले के विरोध में किया प्रदर्शन


कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर – आम आदमी पार्टी जिला ईकाई आगर मालवा ने आज छावनी नाके पर कार्यकर्ताओं के साथ नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पटवारी भर्ती महाघोटाले का विरोध किया ।
हाल ही में मध्य प्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा में बेहद घोटाला का मामला सामने आया है, ग्वालियर मे भाजपा विधायक के कॉलेज NRI से एक साथ 10 अभ्यर्थियों के सिलेक्शन हुआ है जो पूरी तरीके से संदेह के घेरे में है, जिसमें 7 अभ्यर्थियों टॉपर है, इस भाजपा सरकार में सरकार में अब तक 30 सरकारी नौकरी के भर्ती घोटाले हो चुके, जिससे मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य अंधेरे में लगातार जा रहा है, यह मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं का अपमान है, यह सब शिवराज जी के नाक के नीचे हो रहा है। आम आदमी पार्टी की मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए सजा मिले। इस घोटाले में लगातार मध्य प्रदेश सरकार चुपचाप बैठी है, किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है,इसी को लेकर आम आदमी पार्टी जिला

आगर मालवा इकाई ने रविवार को दोपहर 2.00 बजे से छावनी चौराहे पर विरोध(Protest) प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने नेतृत्व किया बद्रीलाल प्रजापति सहसचिव, विकास शर्मा आरटीआई विंग जिला अध्यक्ष संजय मालवीय जिला उपाध्यक्ष, होकम सिंग गुजर, कमल सिंह गुर्जर, पीरूलाल मीणा, अजय मालवीया, संजय मालवीय फतेहगढ़, सुजान सिंह सौंधियाँ , जितेंद्र सिंह घरासिया, राकेश खींची, राहुल गुजर सोशल मीडिया प्रभारी, श्याम मालवीय, लाला खान साहब, मेहरबान सिंह राजपुत, जगदीश मालवीय, अशोक मालवीय, गोकुल सिंह सौंधियाँ उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी ईश्वर अजमेरिया ने प्रदान की ।

About The Author

Related posts