रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
कुशीनगर जिले के रामकोला में विजयादशमी के दिन भारी बारिश होने के कारण नहीं जल पाया रावण तो दूर-दूर से देखने आए लोगों में काफी निराश भरी मन से अपने घर को लौट गए।जब उसके बाद बारिश खुला तो 6 तारीख दिन शुक्रवार को श्री राम महोत्सव के द्वारा श्री रामचंद्र जी की भव्य रथ यात्रा निकाला गया।
जिसमें दीप जलाकर आरती दिखाती हुई नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया रमिता देवी और साथ में उमेश गौड़ जी अध्यक्ष प्रतिनिधि और उसके बाद पूरे नगर में भव्य रथ यात्रा को घुमाने के बाद रावण दहन किया गया जिसमें श्री राम महोत्सव के कार्यकर्ता, विपिन जसवाल, पवन मद्धेशिया, पंकज, शौकत, भेली काशी विशाल, सनी, आदि लोग रावण दहन में मौजूद रहे।