रविन्द्र कृष्णचंद्र ठाकुर मध्य प्रदेश के पहले युवा जनपद प्रतिनिधि जो अपने क्षेत्र की जनता के दिल पर करते है राजगोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश9009559097
प्रदेश के पहले एसे जनपद प्रतिनिधि है जीनका नाम क्षेत्र की जनता के मुख मे सदा विराजमान है जी हा आपको बता दे की हाल ही मे मीडीया टीम आलोट जनपद के वार्ड क्रमांक 22 के गांवो मे पहुंची वंहा लोगो ने मीडीया से रुबरु होते हुवे बताया की हमने हमारे जीवन मे एसा प्रतिनिधि नही देखा था।जो हमारे बारे मे सोचे।पर रविन्द्र ठाकुर हमारे सपनो को साकार करते नजर आते है उन्होने कई बार हमारे क्षेत्र का दौरा कीया व आज भी हमारे लीये हर परिस्थिति मे खडे रहते है कई एसी बाते मीडीया के पुछताछ मे लोगो ने रविन्द्र जी के लीये कही है।जीससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की लोगो के दिमाग मे नही बल्की उनके दिल पर राज करते है रविन्द्र ठाकुर हमने भी कई गांवो मे जनता के मन की बात जानी पर और आश्चर्य की बात तो तब हुई जब वार्ड क्रमांक 22 मे हमारी गाडी रुकी और वंहा बुडे बच्चै युवा जो भी मीले बस सबके मुख पर एक ही नाम रविन्द्र ठाकुर और तो और उनका चुनाव चीन्ह भी उन लोगो को याद है कई लोग तो मशाल के नाम से भी रविन्द्र जी को पहचानते है खैर जो भी हो पर रविन्द्र कृष्णचंद्र ठाकुर मे कुछ तो बात है जो लोगो के दिल मे जगह बनाता दिखाई दिया
More Stories
पचोर मे गणतंत्र दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया है
भीम आर्मी के तत्वाधान में ग्राम सेमरा खुर्द में गणतंत्र दिवस मनाया गया
25जनवरी बुधवार को आरक्षण बचाओ जन आंदोलन अभियान किया गया