चित्तौडगढ 21 फरवरी। जिले के रावतभाटा मे आर ए पी पी के श्रमिकों को आदि को ई श्रम पंजीयन तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन पेंशन योजना तथा श्रमिक कल्याण योजना जिसमें श्रमिक पंजीयन योजना आदि की जानकारी दी गई । इस दौरान विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया गया। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने विभिन्न तरह की जानकारी देते हुए समस्याओं का समाधान किया।
इस दौरान ई-श्रम पंजीयन कार्ड भी मोके पर ही जारी कर प्रदान किये गये प्रबन्धन वर्ग से प्रोजेक्ट मैनेजर मणिकंदन व प्रोजेक्ट मैनेजर श्री नारायण पुरवाल वित लेखा हैड तथा आनंद आर मैकेनिक हेड ,गोपाल स्वरूप औद्योगिक संबंध तथा मैजर बलजीत सिह हैं औद्योगिक सम्बद्ध, महेश गुप्ता औद्योगिक संबंध मैनेजर आदि ने अपने श्रमिक को सरकार की योजनाओ का लाभ उठाने तथा जागरुक होकर जीवन मे आगे बढने के हितार्थ सभी ने संबोधित किया ,
विभाग के बी ओ सी डबलु संविदा कर्मी लेखाकार जय प्रकाश प्रजापत एवं ईमित्र संचालक शंभू लाल धाकड़ मुरली वैष्णव सहित अनेक लोगों व पदाधिकारी कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया तथा इस दौरान बडी संख्या मे श्रमिक उपस्थित थे व विभिन्न तरह की श्रमिक जानकारी से सभी को लाभान्वित किया। भवन निर्माण श्रमिक योजनाओ व लाभ पर भी ओजस्वी ने बारीकी से जानकारी प्रदान की।
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
चितोडगढ राजस्थान
मो0नं0 95888-32673