जिला कांग्रेस कमेटी निबाड़ी के तत्वाधान में बैठक संपन्न हुई।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव बद्री समाधिया ने निबाड़ी में आज दिनांक 9 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी निबाड़ी के तत्वाधान में 16 दिसंबर 2024 को भोपाल में विधानसभा का घेराव होना है,, क्योंकि भाजपा सरकार द्वारा
किसानों,मजदूरों,महिलाओं पर खुलेआम अत्याचार कर रही है तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्गो के साथ भेदभाव किया जा रहा है नौजवानों को रोजगार धंधा नहीं मिल पा रहा है सरकार वादाखिलाफी कर पूर्णरूपेण फैल हो गई है।
इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष मा जीतू पटवारी जी एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष मा उमंग सिंगार जी के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन होना है। इसी को लेकर आज जिला निबाड़ी के पृथ्वीपुर विधानसभा की पंचायत ग्राम चिकोटी में विशाल बैठक हुई।
जिसमें निबाड़ी जिले के संगठन प्रभारी मा राव उदयप्रताप सिंह सहप्रभारी मा बद्री समाधियां जी के मुख्यातिथ्य तथा पृथ्वीपुर विधानसभा के विधायक मा नितेन्द्र बृजेन्द्र सिंह राठौर की विशेष उपस्थिति में भोपाल विधानसभा घेराव के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई भोपाल विधानसभा घेराव में बस सहित चार पहिया वाहनों से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी पहुंचेंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह दांगी, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सम्पत चौधरी, दतिया के जिला संगठन मंत्री सुरेश झा, अन्य ब्लाकों के अध्यक्ष गण सभी बिंगो मोर्चा प्रकोष्ठो के अध्यक्ष गण सहित कार्यकर्ता बरिष्ट नेता गण उपस्थित रहे।
इन्हें भी पड़ें – IDBI Bank JAM/AAO Admit Card 2024 : Enter Registration No or Password/DOB and download your Admit Card link is active
इन्हें भी पड़ें – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : बागेश्वर धाम की आगामी विदेश यात्रा 13 से 21 दिसंबर 2024 में लंदन एवं ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी Know The New Update