पोरसा। मुख्य बाजार शहर का ह्रदय स्थल सदर बाजार कि जलभराव की दो माह से चल रही समस्या को लेकर आज व्यापारियों ने अपनी बात को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अवगत कराया गया समस्या निदान हेतु तत्काल केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा कलेक्टर को मौके पर निर्देशित किया गया तथा जल्द से जल्द कार्य शुरू हो इसको लेकर निर्देश दिए गए।
निर्देश के बाद कलेक्टर बी के कार्तिकेय, जिला पंचायत सीईओ रोशन सिंह, अंबाह एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी अशोक सिंह जादौन, थाना प्रभारी रामपाल जादौन, जिला उपाध्यक्ष साहिब सिंह तोमर, नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, मौके पर जलभराव की समस्या को देखने सदर बाजार व्यापारियों के बीच पहुंचे
वहां पर सभी व्यापारी की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने मौके पर सीएमओ पोरसा को दो दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराने एवं सही गुणवत्ता से कार्य करने नाला सफाई पोलो पर लाइट लगाने आदि का निर्देश दिया। यदि समय अवधि में कार्य नहीं हुआ तो सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।
इस मौके पर सोमेश सिंह तोमर, संदीप उपाध्याय, शिवराज सिंह तोमर, डॉक्टर पीसी गुप्ता, बनबारी गुप्ता, जसराम गुप्ता, श्री भगवान गुप्ता, ब्रजमोहन गुप्ता, उमेश गुप्ता, रघुवरदयाल गांगिल, प्रमोद जैन, परिमाल शर्मा, योगेश शर्मा, आदि व्यापारी भाई उपस्तित रहे।