कबीर मिशन समाचार
जयपुर राजस्थान
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया पुस्तकों का विमाचन जिला अध्यक्षों पदाधिकारी को दिये नियुक्ति पत्र
राज्य स्तरीय सम्मेलन में किया पदाधिकारी का सामाजिक सम्मान 10 दिसंबर को दिल्ली में अकादमी का महासम्मेलन सभी को दिया निमॅतरण चित्तौड़गढ़ जयपुर 30 अक्टूबर
भारतीय दलित साहित्य अकादमी राजस्थान का प्रादेशिक सम्मेलन मुख्य अतिथि अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सोहन पाल सुमनाक्षर तथा अध्यक्षता अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी आत्माराम उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉक्टर सोहन पाल सुमनाक्षर ने बताया कि साहित्यिक क्षेत्र में तथा बहुजन वर्ग में मानसिक विकास, सामाजिक व बौद्धक विकास व सम्मान हेतु भारतीय दलित साहित्य अकादमी सदेव अग्रसर है।उन्होंने 10 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रहे महा सम्मेलन में सभी को भाग लेने का आह्वान किया । अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम उपाध्याय ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अकादमी से जुड़ने और अपने को हर क्षेत्र मे आगे लाने व प्रतिभा निखारने बर बल दिया। उन्होने बताया कि हमारे भीतर सेवा सदभाव के गुण हों। अपना नाम रोशन करने का आह्वान किया।
इस दौरान विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्षों तथा पदाधिकारी की नियुक्ति का प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मान किया गया । प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीगण, जिला अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश में विभिन्न हालातो से अवगत कराया। इस दौरान प्रादेशिक सम्मेलन प्रदेश की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क के ऑडिटोरियम में अनेक लेखकों साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन किया गया इस दरम्यान हरिश सुवासिया की पुस्तक का विमोचन किया गया। उनके साहित्यकारों का सम्मान किया गया ।
पूनम चंद गोयल, अशोक प्रेमी हकदार सम्पादक बीकानेर पदाधिकारीगण फरजाना, शबनम सुरेश सरगम डूंगरपुर, डॉक्टर खेमराज कड़ेला उदयपुर ,हस्तीमल जोधपुर, अकादमी जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ मदन सालवी ओजस्वी, सरपंच व जिला अध्यक्ष जीत पवार बाड़मेर ,दलला भाई जालौर तथा अनेक लोगों के साथ ही कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी रचनाएं पड़ी तथा सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने मृत्यु भोज को बंद करने एवं अंधविश्वास आडंबर से बाहर निकलने का भी सभी ने आह्वान किया,इस दौरान राजस्थान के अनेक जिलों से आए हुए जागरूक महिलाओ युवाओ तथा बड़े संख्या में जागरूक जन आदि ने भाग लिया । बाबा साहब अंबेडकर के बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया । हरीश सुवासीया पाली की पुस्तक का विमोचन किया गया व उनका सम्मान किया गया। डॉक्टर मोहनलाल सोनल ने अपनी रचना पढ़ते हुए – सूरज फिर उगेगा— मृत्यु से पराजित शहर है पढ़ते हुए कहा भरोसा पांव पर रखिए– रचनाएं पढ़ी।
पदाधिकारी मीनाक्षी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि महिलाएं हर तरफ जागृत हो अपराधों की रोकथाम के लिए पहल करें आगे आए। मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरितियो का खातमा होना आवश्यक है। हम है जहां से बहूत आगे बढें। पदाधिकारी सुनीता वर्मा बांदीकुई ने बताया कि हम सावित्रीबाई फुले तथा महात्मा फुले की शिक्षाओं पर आगे बढ़े और जीवन में संघर्ष से घबराएं नहीं। साथ ही जब कभी इस तरह के कार्यक्रम हो तो परिवार सहित सभी लोग इसमें भाग लें। मनीषा हनुमानगढ़ ने प्रगतिशील विचारों से अवगत कराया। फरजाना व सरगम ने महिला हिंसा पर प्रेरक बनकर काम कर रहे है। शिक्षा जागरूकता पर प्रगति ला रहे है। पदाधिकारी सावित्री पाली व निर्मला वर्मा नीमकाथाना ने भी ऊर्जावान विचार रखें। अकादमी के राष्ट्रीय महासचिव दिल्ली जय सुमनाक्षर तथा बाबूलाल निर्मल निर्मला कसोतिया, मोहनलाल सोनल ने भी बुद्द वॅदना पढते हूऐ भारत रत्न जय भीम पढ़कर जागरूकता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन भोमाराम बोस परमार द्वारा किया गया।
रमेश चंद्र को अजमेर संभाग का जुम्मा सोपा गया। सिरोही से जिला अध्यक्ष नारायण लाल मेघवाल अगला कार्यक्रम माउंट आबू में करने की घोषणा की गई ।अकादमी के महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता कासोटिया द्वारा जनवरी 3 जनवरी जयपुर में आयोजन करने का संकेत दिया। बद्रीलाल नागर बांरा निशुल्क पेरवी करना बताया। उन्होने बताया कि माता-पिता की सभी सेवा करें और किसी प्रकार परेशानी मांता पिता को ना हों जरूरत होने पर उनसे संपर्क कर सकते हैं ।प्रेम बिलवाल, प्रभु दयाल महारानियां, निर्मला देवी, भीमराज मुरडिया व एडवोकेट मुरलीधर व अनेक गणमानय जन जागरूक युवाओ ने अपने विचार रखें तथा अनेको ने प्रदेश के हालत व घटनाओ से अवगत कराया । चितोडगढ जिले के जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी अपनी रचना पढ़ते हूऐ अंधा हे वो जो देखते हूऐ भी दिखता नही है पढी–, जिले की घटनाओं से सभी को अवगत कराया। अकादमी के माध्यम से जागरूक हो कर जीवन में बहुत कुछ करने का आह्वान किया।
मदन सालवी ओजस्वी
जिलाध्यक्ष व विशेष प्रवक्ता
भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ राजस्थान
30-10-2023
95888-32673