पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में चोरी को रोकने एवं चोरो को पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी का माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी मोहन पिता सुगनलाल केवट उम्र 45 साल नि. भिलाडिया थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम ने रिपोर्ट किया कि मेरी किस्ती ग्राम आम्बाजदीद घाट पर बनवाई थी जिसमे 270 होण्डा कम्पनी का इंजन लगा था कि दिनांक 09/07/24 को रात्री करीब 12 बजे मैने अपनी किस्ती (नाव) जिसमे इंजन लगा है जिसको नर्मदा नदी मे आम्बाजदीद घाट पर गढे हुए लकडी का घुटे मे बांध कर किनारे पर लगा कर घर भिलाडिया आ गया था।
दुसरे दिन सूबह 10 बजे अपनी नाव (किस्ती) पर गया तो मेरी नाव (किस्ती) मे लगा इंजन होण्डा कम्पनी का 270 नम्बर का इंजन नही मिला उसको रात्री मे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 385/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।*पुलिस द्वारा कार्यवाही* थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई । प्रकरण में मुखबिर सूचना के द्वारा संदेही आनंद मालवीय से बारिकी से पूछताछ करने पर अपने साथ राजकुमार एवं लक्ष्मण कीर के साथ मिलकर चोरी करना बताया टीम के द्वारा चोरी गया।
इंजन होण्डा कम्पनी का 270 नम्बर का कीमती 65000 रुपये है जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शेष 02 आरोपियो की तलाश जारी है ।
आरोपी के नाम व पता -आनंद पिता परसराम जाति मालवीय उम्र 26 साल निवासी छिंदगांव काछी थाना भैरुंदा जिला सीहोर *सराहनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि राजेश यादव, प्रआर. फूलसिंह, प्रआर जयनारायण, आर विकास नागर, आर प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही ।