दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया नीदरलैंड से श्री नंदा देवी पीठाधीश्वर आनंद जी महाराज रविवार को पण्डोखर धाम पहुंचे जहां उन्होंने श्री हनुमानजी पण्डोखर सरकार के दर्शन कर श्री गुरुशरण जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। पण्डोखर धाम ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता
(सागर) ने उक्त जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रख्यात भागवताचार्य राघवेंद्र पाराशर के साथ नीदरलैंड से पण्डोखर धाम आए श्री गणेश जी महाराज ने पण्डोखर सरकार के त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार के भी दर्शन किए और इस अवसर पर उन्होंने पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज को पुनः नीदरलैंड आने का भी निमंत्रण दिया।
वृंदावन के सुविख्यात भागवत कथा प्रवक्ता श्री हरवंश जी महाराज ने भी पण्डोखर धाम पहुंचकर त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार में भाग लिया और श्री गुरुशरण जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website