बहुत ही धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
रामकोला नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के स्कूलो में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके माहौल देश भक्तिमय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य भी किया।
रामकोला विकास खंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशाषी अधिकारी अमरीष कुमार सिंह, त्रिवेणी चीनी मिल पर प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचसी प्रभारी डाक्टर शेष कुमार विश्वकर्मा , एस डी पब्लिक स्कूल बभनौली में भाजपा के अजय गोविन्दराव शिशु बाबू ने ध्वजारोहण किए साथ में चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव व मैनेजर डायरेक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अजय कुमार राव उसके उपरांत मिष्ठान वितरित किया गया।