उज्जैन 21 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के समस्त विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये हैं। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।
जारी आदेश के अनुसार उज्जैन विकास खण्ड की सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री देवदत्त शर्मा को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार नजूल श्री राधेश्याम पाटीदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करने का स्थान जनपद पंचायत भवन दमदमा रहेगा। नायब तहसीलदार सुश्री प्रियंका मिमरोट को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। ये ग्राम पंचायत भवन ताजपुर में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री अनिल मोरे सहायक रिटर्निंग अधिकारी ग्राम पंचायत भवन लेकोड़ा, नायब तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा ग्राम पंचायत भवन नरवर, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभगा के अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय मेहर ग्राम पंचायत भवन पिपल्याराघौ, कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री भगवानसिंह अर्गल ग्राम पंचायत भवन दताना, जनपद पंचायत उज्जैन के उपयंत्री श्री समीर सोनाने ग्राम पंचायत भवन हरसोदन, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुबोध पाठक ग्राम पंचायत भवन पंथपिपलई, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री मनोज त्रिवेदी ग्राम पंचायत भवन चिन्तामन जवासिया में सरपंच एवं पंच पद के लिये नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने दो अधिकारियों को रिजर्व में रखा है। समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सौंपे गये पंचायत क्षेत्रों में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे।
महिदपुर विकास खण्ड की सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री विनोद कुमार शर्मा को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये तहसीलदार झारड़ा श्रीमती संतुष्टि पाल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करने का स्थान तहसील कार्यालय महिदपुर रहेगा। नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र चौरसिया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। वे ग्राम पंचायत भवन राघवी में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्रीमती रूपलकला परमार तहसील कार्यालय झारड़ा, श्री बीएल परमार ग्राम पंचायत भवन डेलची बुजुर्ग, श्रीमती अंजली धाकड़ ग्राम पंचायत भवन भीमाखेड़ा, श्री एसडी कुरैशी ग्राम पंचायत भवन नारायणा, श्री अजय तिवारी ग्राम पंचायत भवन खेड़ा खजुरिया, श्री केके जोशी ग्राम पंचायत भवन इन्दौख, श्री सर्वेश शर्मा ग्राम पंचायत भवन जगोटी, श्री चंद्रकांत भारद्वाज ग्राम पंचायत भवन रणायरापीर, श्री मुकुटसिंह सोलंकी ग्राम पंचायत भवन गोगापुर, श्री अक्षय मूणत ग्राम पंचायत भवन बैजनाथ, श्री जगदेवसिंह चौहान ग्राम पंचायत भवन कासोन में सरपंच एवं पंच पद के लिये नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने दो अधिकारियों को रिजर्व में रखा है। समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सौंपे गये पंचायत क्षेत्रों में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे।
खाचरौद विकास खण्ड की सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पंच
एवं सरपंच के पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री दिवाकर सुल्या को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये तहसीलदार नागदा श्री आशीष खरे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करने का स्थान तहसील कार्यालय खाचरौद रहेगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजकुमार द्विवेदी हासे स्कूल आक्या जागीर, श्री अर्पित मेहता हासे स्कूल घिनौदा, सुश्री मृदुला सचवानी हास्कू बटलावदी, श्री दिनेश शाह मा शाला भवन कनवास, श्री ओमप्रकाश जाट, हासे स्कूल मड़ावदा, श्री मनोज जाट हास्कू चिरोला, श्री जयप्रकाश मीणा हासे स्कूल बड़गांव, श्री देवेंद्र कुमार उज्जैनिया मा शाला भवन रेलवे स्टेशन लेकोड़ा आंजना, श्री कपिल रामपुरिया हास्कू बेरछा, श्री राजेश तोमर हास्कू बुरानाबाद, श्री भूपेंद्र पाटीदार मा शाला भवन लेकोड़ियाटांक, श्री प्रदीप शर्मा मा शाला भवन भाटीसुड़ा, श्री मुकेश वर्मा मा शाला भवन हताई, श्री मनोज हेड़ाऊ हासे स्कूल रूपेटा, श्री प्रवेश माली हासे स्कूल बोरखेड़ा पित्रामल, श्री सोनू साहू हास्कू बेड़ावन, श्री पप्पू कुमार डाबर हासे स्कूल रामाबालोदा, श्री नवीन छलोत्रे मा शाला भवन करनावद में सरपंच एवं पंच पद के लिये नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने तीन अधिकारियों को रिजर्व में रखा है। समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सौंपे गये पंचायत क्षेत्रों में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे।
तराना विकास खण्ड की सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री दिलीप कुमार वर्मा को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार श्रीमती सोनम भगत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करने का स्थान तहसील कार्यालय तराना रहेगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री आरएल परमार कृषि उपज मंडी भवन माकड़ोन, श्री अजय खेड़े ग्राम पंचायत भवन रूपाखेड़ी, श्री ईश्वर शर्मा सांस्कृतिक भवन नांदेड़, श्री एसआर जांगड़े ग्राम पंचायत भवन कपेली, श्री मनवीर सिंह तोमर ग्राम पंचायत भवन ढाबला हर्दू, श्री अमन नाहर ग्राम पंचायत भवन नैनावद, श्री आमीर बेग ग्राम पंचायत भवन कनासिया, श्री हरिओम गुप्ता जनपद पंचायत तराना का वीसी हॉल, श्री अभय कुमार तोमर जनपद पंचायत तराना का सभाकक्ष, श्री संदीप जैन देवास रोड कायथा पटवारी बैठक भवन में सरपंच एवं पंच पद के लिये नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने दो अधिकारियों को रिजर्व में रखा है। समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सौंपे गये पंचायत क्षेत्रों में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे।
घट्टिया विकास खण्ड की सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्रीमती देवकुंवर सोलंकी को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार श्री योगेश मेश्राम को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करने का स्थान तहसील कार्यालय घट्टिया रहेगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री हीरेंद्र मालवीय ग्राम पंचायत भवन रूई, श्री विशाल जाटवा ग्राम पंचायत भवन सोड़ंग, श्री विकास यादव ग्राम पंचायत भवन अंबोदिया, श्री पवन मालवीय ग्राम पंचायत भवन जैथल, श्री प्रदीप लोधी ग्राम पंचायत भवन पानबिहार, श्री निराले शेख ग्राम पंचायत भवन घट्टिया, श्री राकेश नगरगड़े ग्राम पंचायत भवन बिछडोद खालसा में सरपंच एवं पंच पद के लिये नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने दो अधिकारियों को रिजर्व में रखा है। समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सौंपे गये पंचायत क्षेत्रों में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे।
बड़नगर विकास खण्ड की सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री सुदीप मीणा को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार नजूल श्री जीवनलाल मोघी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करने का स्थान तहसील कार्यालय बड़नगर रहेगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री कृष्णकुमार शर्मा ग्राम पंचायत कार्यालय भाटपचलाना, श्री राजेश कवचे ग्राम पंचायत कार्यालय रूनिजा, श्री अशोक कुमार परिहार ग्राम पंचायत कार्यालय खरसोदकला, श्री एमसी काग जनपद पंचायत कार्यालय बड़नगर, श्री राजेश देशपांडे विश्राम गृह लोहाना, श्री रोहित खंडेलवाल ग्राम पंचायत कार्यालय मौलाना, श्री नीतेश जैन ग्राम पंचायत कार्यालय खरसोदखुर्द, श्री कुंदर मुकाती ग्राम पंचायत कार्यालय इंगोरिया, श्री मनीष शर्मा ग्राम पंचायत कार्यालय बलेड़ी, श्री गिरीश गुप्ता ग्राम पंचायत कार्यालय जहांगीरपुर में सरपंच एवं पंच पद के लिये नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने छह अधिकारियों को रिजर्व में रखा है। समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सौंपे गये पंचायत क्षेत्रों में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे।