भोपाल मध्यप्रदेश

प्रबंध संचालक भोपाल के साथ आरक्षित वर्ग बिजली कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839


भोपाल/ग्वालियर दिनांक 21.05.2022
बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा जी के साथ म. प्र.आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी बिजली कर्मचारी संघ की बैठक बिजली कंपनी के मुख्यालय भोपाल में 20 मई को आयोजित की गई । कर्मचारी यूनियन द्वारा अपना 20 सूत्रीय समस्याओं पर कंपनी के प्रबंध संचालक का ध्यान आकर्षित करा कर चर्चा की जा कर उनके शीघ्र निराकरण की मांग की गई है बैठक बैठक में प्रमुख मुद्दे आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 16 के अनुसार संपर्क अधिकारी नियुक्त किया जाना, मध्य प्रदेश लोक सेवा अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम 1902 के और पालन में कंपनी कार्यालय में रोस्टर संधारित न किए जाने, विद्युत मंडल से अंतरित कर्मचारियों अधिकारियों का नाम रोस्टर में ना जोड़े जाने, कंपनी कंपनी द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति की शासन भेजी जाने वाली अर्धवार्षिक रिपोर्ट ना भेजे जाने अनुसूचित जाति के अधिकारी पदस्थ होने के बावजूद उच्च पदों का चालू प्रभार कनिष्ठ अधिकारियों को दिए जाने, विभागीय परीक्षाओं में 10% अंक की छूट संबंधी आदेश लागू किए जाने, कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली मैं विपरीत टीप सूचित न किए जाने, शासन के नियमों को कंपनी में लागू न किए जाने, कंपनी में 10 वर्ष पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को नियमित न किए जाने, कंपनी द्वारा पदोन्नति नियुक्ति कमेटी में अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि को शामिल न किए जाने, कर्मचारियों की विभागीय जांच लंबे समय तक पेंडिंग रखे जाने, कर्मचारी यूनियन को कार्यालय हेतु आवास आवंटित किए जाने, भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर के छायाचित्र कार्यालयों में लगवाए जाने, कंपनी में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के लंबित उच्च वेतनमान प्रकरण स्वीकृत कराए जाने, मध्यप्रदेश शासन के आदेश के परिपालन में कंपनी में विभागीय स्तर पर बैकलॉग निर्धारण कराने हेतु संगठन के पदाधिकारियों को शामिल किए जाने, सहायक राजस्व अधिकारी की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कराए जाने, कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के प्रशस्ति पत्रों को सेवा पुस्तिका में दर्ज कराए जाने, अनुसूचित जाति के रिक्त बैकलॉग के पदों को भरे जाने, गैर तकनीकी संवर्ग लेखा अधिकारी, प्रबंधक मानव संसाधन,अनुभाग अधिकारी, कार्यालय सहायक, आदि गैर तकनीकि वर्ग को चालू प्रभार दिए जाने, कर्मचारियों से प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर रीजन एवं व्रत लेवल पर संधारित कराए जाने, कर्मचारी संगठन से हर 3 माह में बैठक आयोजित कराए जाने, आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाकर कंपनी के प्रबंध संचालक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा जी के प्रबंधन की ओर से श्री दिलीप कापसे (IAS) संजय निहलानी, प्रकाश गुप्ता, (महाप्रवंधक) के मनोज द्बिवेदी, वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी, हनी शर्मा, सुर्पणा सिंह, निशा सिंह, कहकसा सिद्धकी प्रवंधक मानव संसाधन और विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रान्तीय पदाधिकारी प्रांतीय संयोजक श्री एम. एल. शाक्या प्रांतीय महासचिव श्री के. के. बंजारी, प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष इंजी. डी. डी. रामटेके, पूर्व अध्यक्ष श्री व्ही. एस. मेहतो, पूर्व महासचिव श्री दिनेश चौधरी, ग्वालियर से श्री नरेन्द्र चौधरी, एवं इंजी आशिष रायपुरिया, प्रांतीय सदस्य श्री आर. एस. भारती, श्रीमती रचना श्रीवंश, इंदौर से श्री एस. के. सूर्यवंशी, प्रांतीय सचिव श्री जे. पी. वर्मा, आदि शामिल थे।

About The Author

Related posts