कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
दिल्ली के तत्वाधान में शामगढ़ तहसील व मंदसौर जिले की समीक्षा कार्यक्रम शांतिकुंज शामगढ में रखा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद जी मेहर व विशेष अतिथि प्रदेश सचिव मुकेश जी मेहरा और घनश्याम जी मेहर संभाग युवा महासचिव उज्जैन, ओमप्रकाश सांखला जी, घनश्याम जी मेहर अधीक्षक महोदय शामगढ एवं रामनारायण जी मेहर ,कमलेश जी मालवीय, श्याम जी मेहर सगोरिया ,बालूराम जी राठौर सम्भाग उपाध्यक्ष उज्जैन, बंशीलालजी मेहर, संभाग प्रभारी उज्जैन, कैलाशजी मेहर जिला महासचिव, एवम कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
कार्यक्रम का संचालन सुरेश जी मेहर ने किया तथा बाबा साहेब की प्रतिमा शामगढ़ में लगाने हेतु एवं एससी एसटी के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर शामगढ़ तहसीलदार महोदय को एवम उनके द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार निवास स्थान पर जाकर ज्ञापन दिया गया
तथा शामगढ नगर पालिका अध्यक्ष महोदया से भी चर्चा की गई*तथा कार्यक्रम का आभार घनश्याम जी मेहर संभाग युवा महासचिव ने व्यक्त किया तथा आगामी कार्यक्रम 24-7-2024 को सीतामऊ में करने का निर्णय लिया गया