कबीर मिशन समाचार। प्रमोद कुमार
रीवा देशभर में तेजी से फैले प्राणघातक कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जहां एक ओर प्रशासन सख्त है वहीं मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर में निलंबन का ताजा मामला सामने आया है, आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर कल पटवारी संतलाल निराला हल्का दादर की शराब पीकर एस डी एम कार्यालय के समीप शराब के कारण विहोसी हालात की फोटो वायरल हुई थी।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर तहसील में कुछ दिन पहले पटवारी संतलाल निराला पटवारी हल्का दादर की शराब पीने की बजह से बेहोसी हालात में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।इस मामले में सिरमौर एस डी एम नीलमणि अग्निहोत्री त्वरित कार्यवाही करते हुए पटवारी संतलाल निराला को निलंबित कर दिया है।