धार । कुक्षी – टांडा पुलिस एक फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के विरुध्द हत्या करने का प्रयास, लडाई झगडा व लुट करने के कई प्रकरण दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोजकुमार सिह के निर्देशन में स्थाई फरार तथा ईनामी बदमाशों को पकडने के लिये लगातार अभियान चलाये जा रहे है ।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्रसिह पाटीदार एवं एसडीओपी श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस ने कुख्तात बदमाश कलमसिह पुत्र केसु अलावा जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम कालीदेवी को पकडने में बडी सफलता प्राप्त की है। बुधवार को पुलीस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की ग्राम कालीदेवी का कलमसिह पिता केसु भील जो कई मामलो में जिला झाबुआ तथा धार में फरार चल रहा है , कालीदेवी जाने वाले कच्चे रास्ते पर ताराघाटी ग्राम आम्बासोटी में अवैध हथियार लिये बैठा है। मुखबीर की सुचना विश्वनीय होने पुलिस ने बताए स्थान पर दबीश दी ।
पुलिस को देख बदमाश भागने लगा, जिसे घेराबन्दी कर पकडा गया। आरोपी की तलासी के दौरान उससे एक 12 बोर देसी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस मिलने पर जप्त किया गया व फरार ईनामी बदमाश कलमसिह उर्फ कमल उर्फ कमलेश पिता केसु अलावा जाति भील निवासी ग्राम कालीदेवी को गिरफ्तार कर अवैध हथियार रखने से फरार ईनामी बदमाश के विरुध्द थाना टाण्डा पर अपराध क्रमांक 184/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।
आरोपी कलमसिह ने अपने साथीयों के साथ मिलकर जिला झाबुआ के थाना कालीदेवी व कोतवाली झाबुआ में तथा थाना राजगढ जिला धार में कई लुट डकैती, चोरी के गंभीर वारदातों को अंजाम दिया था व टांडा में लुट डकैती, हत्या का प्रयास व मारपीट करने के प्रकरण पंजीबध्द है। आरोपी लगातार फरार चल रहा था । उसको पकडने हेतु झाबुआ, धार में कुल 45,000/- रुपये का ईनाम उध्दघोषित है । पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ की जा रही है ।
सराहनीय योगदानः – फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना टांडा प्रभारी उनि विजय वास्कले, कार्यवाहक सउनि अजीतसिह मालवीय,कार्यवाहक प्रआर.मनोजकुमार बर्डे,आर. राजकुमार,आर.राहुल भदौरिया,आर. मनीष ,आर. भानुप्रतापसिह की सराहनीय भुमिका रही ।