बडवानी

हैंडपंप का थाला टूटा होने ओर पानी की निकासी नहीं होने से फेल रही गंदगी बीमारी का खतरा

हैंडपंप का थाला टूटा होने ओर पानी की निकासी नहीं होने से फेल रही गंदगी बीमारी का खतरा

कबीर मिशन समाचार ठीकरी से विकास बकावले की रिपोर्ट

एक ओर मध्यप्रदेश, सरकार
हर घर जल हर घर नल और हर गांव नगर को स्वच्छ रखना चाहती है लेकिन इसी के विपरित बड़वानी जिले के ठीकरी तहसील के छोटे से ग्राम चीचली में जहां पीएच विभाग द्वारा हेडपंप तो कई वर्षों से लगा है लेकिन पानी निकलने के लिए नाली निर्माण और सोख्ता गड्ढा का निर्माण नहीं किया गया है जिससे ग्राम चीचली में बलाई मोहल्ले में हेड पंप द्वारा पानी आता है और वह पानी भरकर रोड पर जाता है जिससे गंदगी और मच्छर पनपते हैं जिससे आए दिन बीमारियों का खतरा बना रहता है पीएचई विभाग द्वारा जो हेडपंप लगा है उसका थाला टूट-फूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है इसकी और भी कोई जिम्मेदार अधिकारी शासन प्रशासन या जनप्रतिनिधि के लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे साफ है कि शासन लाख दावा करे कि स्वच्छ भारत और हर घर जल हर घर नल सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ही सीमित रह जाता है असल मायने में यह जमीनी स्तर पर बहुत कम नजर आता है

About The Author

Related posts