शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता रिपोर्टर तालोद 9589303139
आपकों बता दें की ग्राम पंचायत आलोट तहसील के अंतर्गत आता है जो की गांव की आबादी काफ़ी बड़ी मानी जाती है। अब मामला यहां देखने को मिलता है की गांव के सरपंच पार्टी के कार्यक्रम को लेकर अन्य जगह पर भाषण भांजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
गांव के विकास को लेकर ख़ुद के गांव में पानी के चलते कहीं जगहों पर रास्ता बंद पड़ा है गांव का विकास बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं आपकों बता दें की सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष है।
सुरेश पोरवाल लेकिन ऐसा विकास नहीं है गांव में सिर्फ बड़ी बड़ी फेंक रऐ हैं आज तालोद में अन्य जगह पर पानी बरा पड़ा है और ऐसे में स्कुल जाने वाले बच्चों को काफ़ी परेशानी आ रही है और कहीं रास्ते तों बंद ही पड़े है अभी से इतना पानी बरा पड़ा है।
ऐसे में गांव वाले करें तों क्या करें सरपंच ध्यान ही नहीं दे रऐ हैं लोग काफ़ी बहुत परेशान हैं ग्राम वासियों का कहना है की अगर हमारी समस्याओं का हल जल्द नहीं हुवा तों हम जल्द ही रतलाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देंगे जो की रास्ता बंद पड़ा है और आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आपकों बता दें की तालोद में देवनारायण मंदिर के चलते एक आबादी है।
जो की रास्ता आज चार दिन हौ गया बंद पड़ा है जो की लोगों को काफ़ी परेशानी आ रही है नयी आबादी के चलते पास ही में तालाब है जो की पानी निकल रहा है पास के घरों में पानी बर जाने का ढर है आबादी में ढर का माहोल है अतःपानी की टंकी के चलते रास्ता है जो की पानी बड़ा पड़ा है और रास्ता बंद हैं ऐसे में स्कुल जाने वाले बच्चों को एवं आने जाने में काफी समस्या हौ रहीं हैं