कबीर मिशन संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 23 नवम्बर/ अनुविभागीय अधिकारी मिलिन्द ढ़ोके के निर्देशन में तहसीलदार प्रीति भिंसे द्वारा अवैध रूप से चावल का परिवहन करने की सूचना पर तहसील नलखेड़ा में 22 नवम्बर की रात्रि में 12ः00 बजे भैंसोदा रोड़ रूद्राक्ष कॉलोनी के समीप, दर्शन जैन पिता ऋषभ जैन के गोदाम पर चावल लोड किया हुआ ट्रक जप्त किया गया।
उक्त वाहन में करीबन 648 बोरियों में लगभग 350 क्विंटल एवं गोदाम में 50 क्विंटल चावल एवं एमपीएसईएससी की छाप लगे तीन बारदाने भी जप्त किए गए। इस प्रकार लगभग 400 क्विंटल चावल जो कि प्रथम दृष्टया पीडीएस के चावल है, को जप्त किया जाकर सैम्पल जांच हेतु भेजा गया।