मालनपुर/औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित गोदरेज फैक्ट्री का निर्माण कार्य कर रहे रोहण बिल्डर्स दादागिरी पर आमादा हैl बिल्डर द्वारा फायर स्टेशन के सामने इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ जाने वाली सड़क पर सैकड़ो डंपर मिट्टी और राख डलवा दी है जो लोगों के लिए मुसीबत और हादसों का सबब बन रही हैl बिल्डर द्वारा कंपनी निर्माण निर्माण कार्य में डंपरों के माध्यम से मिट्टी और डस्ट एवं राख लाई जा रही है जो सड़क पर ही डलवा दी गई है जिससे आम जनों का जीना दुश्वार हो रहा है l हवा चलते ही काली राख के गुब्बारे उड़ाना शुरू हो जाते हैं जो लोगों के लिए मुसीबत बन रही है तो वही बरसात होने के कारण मिट्टी सड़क पर वह रही है और लोगों को हादसों को आमंत्रण दे रही है lवाहन चालक सड़क पर मिट्टी डली होने के कारण हादसों के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दिनभर बिल्डर के डंपर ,जेसीबी की धमा चौकड़ी से घंटों रास्ता अवरुद्ध रहता है l स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदरेज कंपनी प्रबंधन द्वारा बिल्डर को खुली छूट दे दी गई है जिसके चलते बिल्डर लोगों को परेशान करने पर आमादा है lइस संबंध में स्थानीय लोगों ने कंपनी प्रबंधन और बिल्डर को अवगत भी कराया बावजूद भी डंके की चोट पर बदस्तूर कारोबार जारी है l इस मामले में सबसे बड़ी बात तो यह हे कि अधिकारी आंखें बंद कर बैठे हुए हैं जिससे साफ-साफ सांठ गांठ का अंदेशा लगाया जा सकता है
इनका कहना है
रोहन बिल्डर द्वारा सड़क पर डलवाई गई मिट्टी और राख से हमें बहुत परेशानी हो रही है और पानी बरसाते ही हादसा होने की संभावना बनी रहती है सड़क पर डंपर और जेसीबी की आवा जाही से घंटों रोड पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती हैl
दीपक भार्गव, अखिलेश उपाध्याय, रामबाबू, मुनेश कुमार, संतोष शर्मा इत्यादि राहगीर
दिखवाते हैं अगर सड़क पर मिट्टी डलवाई गई है तो उसे हटाया जाएगा
संजय शर्मा अधिकारी आईआई डीसी मालनपुर