कबीर मिशन समाचार पत्र – शाजापुर , मांगीलाल भिलाला संवाददाता शाजापुर
जिला शाजापुर – मोहन बड़ोदिया से बड़ागांव मार्ग के बीच निपानिया डैम की पुलिया का निर्माण विगत चार वर्षो से चल रहा है, जो पूर्ण होने का नाम नहीं ले रहा है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इंजीनियर महेंद्र नागर, मोहन बड़ोदिया तहसीलदार सुनील पाटिल और तहसील क्षेत्र के नेताओ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनो की उपस्थिति में एक वादा किया था की 10 अगस्त तक पुल का निर्माण पूर्ण कर आवागामन सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा,
लेकिन इन सब वादों की धज्जियां उड़ती दिख रही थी, सुस्त पड़े पुलिया निर्माण को लेकर कई बार खबर प्रकाशित की गई, निपानिया डेम की पुलिया निर्माण शुरू कर पुलिया के दूसरे हिस्से के छत डालने का काम शुरू कर दिया गया, मौके पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महेंद्र नागर मौजूद रहे, निपानिया डेम की पुलिया का अंतिम चरण का छत भरने का कार्य प्रारंभ किया गया,संबंधित अधिकारियों से चर्चा में बताया गया की शीघ्र ही पुलिया से आवागमन शुरू किया जायेगा । पुल निर्माण संघर्ष के लिए अंशुल हुरकट ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया ।