अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा आर आर आर सेंटर खुल गया नगर पंचायत में पुराने कपड़ा जूता लाकर नगर पंचायत में जमा कर सकते हैं।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत परिसर में आर आर आर सेंटर का शुभारंभ किया गया। जहां घरों से निकलने वाले पुराने बेकार वस्तुओं को रिड्यूस रिसाइकिल किया जाएगा शनिवार को रामकोला नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने डीपीएम नीरज गोविन्द राव फीता काटकर आर आर आर सेंटर का उद्घाटन किया।
नगर पंचायत के कार्यालय में आर आर आर सेंटर का उद्घाटन करने के बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि जरूरतमंद व गरीब असहाय जरूरतमंद तबले लोगों के लिए सरकार की यह पहल काफी सराहनी है जहां घरों में पुराने या बेकार पड़े कपड़े बर्तन जूता खिलौने आदि वस्तुएं दी जाती है और जरूरतमंद लोग यहां से अपने प्रयोग की वस्तुएं को दिए जायें।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, बड़े बाबू हरे राम शर्मा, डीपीएम नीरज गोविन्द राव, सभासद जनार्दन यादव सभासद रामेश्वर गोविन्द राव, सभासद शहाबुद्दीन अंसारी, सभासद आलोक गुप्ता, सभासद दिलीप बैस, सभासद मैनुद्दीन अली, सहित तमाम नगर पंचायत के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।