कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
बोलिया-नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला. पथ संचलन रामनगर नाका से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुवे निकला,स्वयं सेवकों का कई जगह ग्रामीणों द्वारा भगवा पताका ओर तिरंगा लहराकर जय घोष के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,वही छत्री चौक पर ऋषभ रत्न सागर जी मा.सा.द्वारा आशीष वचन किया गया,इस मौके पर विधायक चंदरसिंह सिसोदिया,संघ विभाग सह कार्यवाह डॉ.सुमन कुशवाह,विनोद माली,धारासिंह विश्व हिन्दू परिषद खण्ड अध्यक्ष सूरज सिंह व संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही सुरक्षा को देखते हुवे पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा जिसमे तहसीलदार व एसडीओपी राजाराम धाकड़,थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे,मनोज महाजन,चौकी प्रभारी एलएल जोशी,राजेंद्रसिंह,अशोक काँगड़े पटवारी केपीसिंह आदि की अहम भूमिका रही।