कबीर मिशन समाचार। सारंगपुर
सारंगपुर। ज़िला राजगढ़ कि विधानसभा सारंगपुर के वर्तमान विधायक कुंवर कोठार को ग्राम देवली मान मे दिखाए काले झंडे और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
दरअसल बताया जा रहा है कि देवली मान मे बिजली की व्यवस्था काफी बिगडी हुई है व नेर भी चालू नहीं कि गई। ऐसे कई मामलो को लेकर देवली मान मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने ही वर्तमान भाजपा विधायक कुंवर कोठार को काले झंडे दिखाए व मुर्दाबाद के नारे लगाए। विडीयो सोशल मिडिया पर वाइरल है जिसमें कार्यकर्ता बीजेपी जिंदाबाद व कुंवर कोठार मुर्दाबाद के नारे लगाकर कुंवर कोठार को काले झंडे दिखाकर रवाना करते दिखाई दे रहे है।
आपको बता दे कि भाजपा के ही है ये कार्यकर्ता जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे वही दुरी और विधायक भी भाजपा के हि है पर विधायक से नाराजगी कहीं न कहीं उनके काम कि नाकामी को बता रही है। क्षेत्र की जनता की प्रतिक्रिया कई बार विधायक जी के बारे में ऐसा बोलते हैं कि ऐसा विधायक होना, न होने के बराबर है।
More Stories
केरवारा। अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय युवक ने उठाया आत्मघाती कदम।
बड़ा मलहरा। नवरात्रि में सिंघाड़े का आटा खाने से 5 बीमार, पांचो हुए जिला चिकित्सालय रेफर।
जीरापुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला राजगढ़ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन।