कबीर मिशन समाचार पत्र- सारंगपुर- एकतरफा प्रेम में पिया एसिड जहां से उसे गंभीर अवस्था में उज्जैन रेफर किया गया था। गुरुवार को उज्जैन में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पचोर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एक तरफा प्रेम प्रसंग में पिया एसिड: सारंगपुर के युवक की उज्जैन में इलाज के दौरान मौत; दोस्तों के साथ घर से निकला था दोस्तों के साथ चाय नाश्ता कर राजगढ़ जिले के सारंगपुर से पचोर के लिए निकले युवक ने एक तरफा प्रेम प्रसंग में रास्ते में एक होटल पर रुककर एसिड पी लिया। होटल संचालक की सूचना पर पुलिस ने पचोर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल शाजापुर ले गई।
एकतरफा प्रेम में पिया एसिड
शाजापुर जिला अस्पताल में युवक अंकित के कथन कराए गए। युवक ने पुलिस को बताया कि वह सारंगपुर की ही एक लड़की से प्रेम करता था। लड़की ने उससे मना कर दिया, जिसके बाद डिप्रेशन में आ गया। इसके बाद बुधवार शाम को 4 बजे दोस्तों से मिला और उनके साथ चाय नाश्ता किया। सारंगपुर बस स्टैंड के पास से टॉयलेट में यूज करने वाली 20 रुपए की एसिड की बोतल खरीदी।
युवक के भाई राजेश ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उज्जैन में इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई। उसके शव को पीएम के बाद शाम 5 बजे सारंगपुर लाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है इसके बाद बाइक से पचोर रोड़ पर स्थित सद्गुरू होटल के सामने हाईवे पर बाइक खड़ी की और एसिड पी कर होटल पर पहुंच गया। युवक करीब आधे घंटे तक होटल के बाहर बैठा रहा, फिर बेहोश हो गया। जहां से होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डायल 100 से पुलिस उसे पचोर अस्पताल लाई।
पहले ही हो चुकी है पिता की मौत
जानकारी के अनुसार युवक का परिवार सारंगपुर के रंगेरवाड़ी मोहल्ले में बागकुआ टंकी के पास रहता है। उसके पिता की मौत पहले ही हो गई थी, बड़ा भाई राजेश सुनारी का काम करता है। मां मंजू सोनी गृहिणी है.