राजगढ़। सारंगपुर तहसील में स्थित कालीसिंध नदी आज अपने प्रकोप में है। इस वर्ष बारिश के सीजन में ढाई महीने में पहली बार पुराने पुल तक भर गई है। सारंगपुर का मोक्ष धाम श्री कपालेश्वर महादेव मंदिर आधा डूब गया है। लोग देखने के लिए घर से निकले। मप्र में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है और यही हाल लगभग सभी नदियों का है जैसे कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखने को मिल रहें। अभी 15 दिन पहले बारिश न होने से हहाकार मंचा हुआ था। गर्मी का अहसास करा दिया था। जिससे सोयाबीन की फसल के उत्पादन पर गहरा असर पड़ा है। मुरम वाली जमीन की सोयाबीन लगभग सूख गई थी।
जो बीज बनना था शायद अब वहां नहीं बन पाया है। जिसको लेकर अभी तक कोई सर्वे तक नहीं कराया गया है क्योंकि पटवारियों कलम बंद हड़ताल भी जारी है। अब दो दिन से लगातार हो रही बारिश से यह भी राहत मिलती है कि कुएं भर जाएंगे तो अगली फसल अच्छी हो जाएगी। अब यदि यही बारिश भी लगातार होती रहती है तो प्रकृति की दुसरी मार किसान को झेलना पड़ सकता है क्योंकि सोयाबीन की फसल पक चुकी है और अधिक बारिश से यह ख़राब हो सकती है। अब आगे प्रकृति की मर्जी, आप बारिश का आंनद उठाएं।