इंदौर उत्तरप्रदेश क्राइम दिल्ली देश-विदेश बिहार भोपाल मध्यप्रदेश समाज

वाट्सअप पर फर्जी नम्बर से वीडियो कॉल आती है तो सवाधान नहीं तो हो सकते हैं बड़े हादसे के शिकार

कबीर मिशन समाचार। आज कल तरह तरह के क्राइम करके लोगों को फंसाया जाता है। वहीं एक तरफ देश प्रदेश में सरकार महिलाओं के संवेदनशील रहती है और कठोर कानून बनाती है। वहीं कुछ युवाओं को इसके आड़ में अपना गंदा काम सामने आता है। यहां ठगी करने के नए नक्शे अपनाया जा रहा है। जिसमें यूपी से दो तीन खबरें भी सामने आई है। जिसमें एक विधायक और एक बाबा के मोबाइल पर ऐसी शर्मनाक वीडियो कॉलिंग आई है। ट्विटर पर पर सक्रिय रहने वाले डीएसपी संतोष पटेल ने भी ऐसे ही फर्जी वीडियो कालिंग का वीडियो डाला है जिसको देखकर आप खुद समझ जाएंगे। वही मप्र में भी ऐसी शिकयते सामने आई हैं. यदि आप भी अपने परिवार समाज में शर्म से पानी पानी नही होना कहते और कोई आर्थिक जोखिम उठाना नही कहते तो सावधान रहे.

ऐसे देते हैं घटना को अंजाम


आपके पास एक वीडियो कॉल आती है और कुछ ही देर बात होती है या नहीं और उसमें दिखाई देने वाली लड़की अपने कपड़े उतारने लग जाती है। जिसको देखकर पुरूष आकर्षित होते देखता है और धीरे-धीरे लड़की अपने पुरे कपडे उतार देती है। कुछ खबरें ऐसी भी आई है जिसमें लड़की सामने वाले से भी कपड़े उतारने का बोलती है। यदि पुरुष ऐसा करता है या नहीं भी करता है तो भी उस वीडियो के स्क्रीन शॉट ले लिया जाता है। कुछ देर बाद क्राइम ब्रांच या सायबर क्राइम ब्रांच के नाम से फोन करते हैं और कानुनी जंजाल में फंसाने का काम करते हैं।

कहते हैं यह बात


उक्त व्यक्ति के पास फोन आता है जिसमें सामने वाला बोलता है कि मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं आपकी वीडियो काल से संबंधित शिकायत मिली है कि आपने एक लड़की को गंदी गंदी तस्वीरें और वीडियो भेजे हैं तथा वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें की है। आपकी शिकायत दर्ज की जा रही है। क्राइम ब्रांच में आकर मिले यदि शिकायत खरीज करना है तो इतनी राशि भेज दो मैं शिकायत दर्ज नहीं करूंगा।

बस फिर क्या था यदि डरा सहमा कमजोर दिल का आदमी और अपनी सामाजिक छवि, परिवार में ऐसी कोई बात न हो इसके डर से कुछ लोग पैसे भेज देते हैं। शायद ऐसे कई युवा, शासकिय कर्मचारी या कोई भी फंस सकता है, लेकिन इन्ही में कुछ लोग हिम्मत करके आगे आते हैं और संबंधित थाने में सूचना दर्ज कराते हैं। फर्जी एडल्ट वीडियो कॉल के सैकड़ों मामले आपको मिल जाएंगे। इसलिए सावधान रहें कोई भी ऐसी कॉल आती है तो तुरंत कट कर दें और फोन आता है तो पहले अपने संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना करें।

About The Author

Related posts