कबीर मिशन समाचार/सारंगपुर।
सारंगपुर । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर सारंगपुर में बाबा साहब के अनुयायीयों द्वारा हर वर्ष विशाल तिरंगा रैली निकाली जाती है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 15 अगस्त को भी विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सारंगपुर क्षेत्र के प्रत्येक गाँवों की टीम हुई।
सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क मे एकत्र होकर, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर रैली को प्रारंभ की गयी, जो नगर के मुख्य मार्गो – सिविल हॉस्पिटल रोड, बागकुआं टंकी, गांधी चौक पुरानी बस स्टैंड, नगर पालिका के सामने होते हुए न्यू बस स्टैंड बस स्टैंड, पर महत्मा फुले प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुनः अम्बेडकर पार्क मे समापन किया गया।
इस बिच नगर मे बने समस्त महापुरुरषो की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया गया। और समस्त सारंगपुर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।बाबा साहब के अनुयायीयो द्वारा नए साथियो को रोजगार संबंधित मार्गदर्शन व देश की आज़ादी, व देश के संविधान को लेकर मार्गदर्शित किया।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार आज़ाद द्वारा किया गया।तिरंगा_नीला_यात्रा के पश्चात सभी ने मिलकर सारंगपुर तहसील का नेतृत्व कर रहे डॉ राजेश वर्मा का जन्मदिन मनाया केक काटा व प्रसादी वितरण की गयी। सारंगपुर विधानसभा को लेकर चर्चा की गयी।कार्यक्रम मे सारंगपुर विधानसभा के प्रत्येक गाँव से लगभग 6-6, 7-7 युवा साथी यात्रा मे शामिल हुए, ओर कई महिला विंग से नारी शक्ति उपस्थित रही जिनका नेतृत्व कु. टीना मालवीय, व सुनीता मालवीय द्वारा किया गया। ओर अपनी एकता का परिचय दिया।