जिला।। राजगढ़
कबीर मिशन समाचार
सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट
भाजपा कार्यालय सारंगपुर में आज पिछड़ा वर्ग मोर्चा का मंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग की भूमिका पर चर्चा की गई तथा बताया गया कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा किस प्रकार अपना योगदान दे सकती है । इसके साथ ही सारंगपुर विधानसभा के आगामी विधानसभा सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिले के मंत्री राधेश्याम जी गुर्जर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री विष्णु जी पाटीदार , जिला मंत्री कुलदीप जी राठोर भाजपा मंडल महामंत्री रमेश जी लववंशी व बाबु जी अहीरवाल भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद जी पुष्पद मंडल महामंत्री जितेन्द्र जी सोलंकी उपाध्यक्ष प्रेम नारायण जी लववंशी जगदीश जी लववंशी मनोहर जी सोनी सुनील जी बागवान विनोद जी पाल मंडल मंत्री सेवाराम जी लववंशी,
देवीसिंह जी लववंशी सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जी झंकार मीडिया प्रभारी ब्रज जी पुष्पद भगवान सिंह लववंशी सह कोषाध्यक्ष गोकुल जी लववंशी कार्यालय मंत्री निर्मल जी पुष्पद व सोशल विभाग नगर संयोजक सुरेश जी पुष्पद श्याम जी वातरे सरपंच साहब लक्ष्मीनारायण जी लववंशी जिवन जी नायक आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए तथा आभार व्यक्त सुनील जी बागवान ने किया ।