कबीर मिशन समाचार
सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट
सारंगपुर । मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ संत रविदास मंदिर वार्ड क्रमांक 05 से प्रारंभ हुई जो गांधी चौक,सदर बाजार,भेरुदरबाजा,पालीवाल कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड होकर राठी मांगलिक परिसर पहुची जंहा पर संत शिरोमणि रविदास जी के चरण पादुका का मुख्य अतिथियों द्वारा पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात जन संवाद का आयोजन हुआ।
जिसमें विधायक कुंवरजी कोठार ने संत रविदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालाते हुए कहा कि संत रविदास पूज्य संत है उनका भव्य मंदिर सागर में बनाया जा रहा है 12 अगस्त को खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुँच रहे है समरसता का भाव लेकर यह यात्रा सागर पहुंचेगी इसमें देश भर की पवित्र नदियों का जल यह कि धार्मिक स्थलों की मिट्टी संत रविदास मंदिर के निर्माण के भेजी जा रही है। बता दें कि प्रदेश में संत रविदास समरसता यात्रा 25 जुलाई को 5 स्थानों जावद जिला नीमच,मांडव,बालाघाट व सिंगरौली से शुरू हुई है जो विभिन्न जिलों से होती हुई यह समरसता यात्राएं 11 अगस्त को रात्रिकाल में सागर में एकत्रित होंगी।
सभी यात्राएं 12 अगस्त तक विभिन्न गांवों से मिट्टी एवं प्रदेश भर की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जन – जागरण करते हुए सागर पहुचेंगी जहां 12 अगस्त को मंदिर निर्माण की स्थापना के शिलान्यास एवं बृहद स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम होगा।कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस दौरान संत पवनदास जी महाराज, विधायक कुंवरजी कोठार, नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल, पचोर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोडिया, जनपद अध्यक्ष देव नागर,एसडीएम संजय उपाध्यय, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, जनअभियान परिषद के संभाग समन्वयक वरुण आचार्य, जिला समन्वयक प्रवीण सिंह पंवार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष केपी पंवार, राजेश खरे, विष्णु पाटीदार, ज्ञान सिंह गुर्जर, जगदीश नागर, मंडल अध्यक्ष सतीश बेस,
घनश्याम नागर, विकास दीक्षित,ब्लॉक समन्वयक बद्रीलाल बामनिया, बाबूलाल अहिरवार जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अंत मे आभार कार्यक्रम सहसंयोजक पार्षद कैलाश विजयपुरिया ने किया।