सारंगपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मऊ में एक नया भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। किसान राजाराम राजपूत ने बलराम तालाब की राशि निकालने के एवज में रोजगार सहायक नेहा जायसवाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
किसान राजाराम के अनुसार, तीन साल पहले उन्होंने बलराम तालाब खुदवाया था। शासन से योजना में साढ़े तीन लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। GRS नेहा जायसवाल ने बलराम तालाब के निर्माण कार्य का भुगतान जारी करने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन मांगा।
लगातार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिला।किसान ने 11 मार्च को राजगढ़ कलेक्टर गिरीशकुमार मिश्रा, सारंगपुर एसडीएम रोहित बम्होंरे और जनपद सीईओ को इसकी शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
रोजगार सहायक नेहा जायसवाल ने सभी आरोपों को खारिज किया है।उनका कहना है कि जनवरी तक की राशि राजाराम के खाते में पहले ही जमा हो चुकी है। शेष राशि के लिए मस्टर रोल भी भर दिए गए हैं।
पंचायत सचिव लाड़सिंह का दावा है कि शिकायतकर्ता आदतन झूठी शिकायतें करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद सीईओ कृपाल पेरवाल ने एसडीओ की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।