कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड मालनपुर-
वर्तमान में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सामना किसी भी समय आग से हो सकता है चाहे वह घर हो या कार्य क्षेत्र|
सभी व्यक्ति आग पर कैसे काबू पाया जाए इसके लिए तैयार रहें इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर के फैक्ट्री में फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया|इस पूरी मॉक ड्रिल में आग लगने की स्थिति को दिखाकर कैसे उससे निपटा जाए इसका पूरा नाटककिय रूपांतरण सूर्य रोशनी की फायर
फाइटिंग टीम ने पुलिस फायर स्टेशन मालनपुर के सहयोग के साथ किया|जिसमे की लगभग 200 सैकड़ा कंपनी के कर्मचारी, यूनिट हेड श्री तपन जी, वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री मुकुल चतुर्वेदी जी, पुलिस फायर स्टेशन इंचार्ज श्री सतीश चतुर्वेदी जी आसपास की इकाइयों के प्रतिनिधियों एवं सूर्या के सभी विभागअध्यक्ष उपस्थित रहे|कार्यक्रम के दौरान आग लगने के कारण और
समाधान के बारे में श्री सतीश चतुर्वेदी जी ने बताया|मॉक ड्रिल के अंत में श्री मुकुल चतुर्वेदी वरिष्ठ महाप्रबंधक के द्वारा मॉक ड्रिल में पधारने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया|इस आयोजन में सुप्रीम इंडस्ट्रीज से श्री योगेश चौहान, सन फार्मा से श्री धर्मवीर सिंह व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे|