शाजापुर में अज्ञात गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एसबीआई के कैशियर की मौत हो गई। हादसा गुरुवार शाम 7 बजे जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर टोल के आगे राम श्याम ढाबे के पास हुआ।.
बताया गया कि मृतक अरशद कुरैशी शाजापुर से भोपाल की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। एंबुलेंस 1033 के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल लाया गया।
डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वे टंकी चौराहा स्थित एसबीआई बैंक में कार्यरत थे।अस्पताल चौकी के प्रधान आरक्षक भगवान दास बैरागी के अनुसार, अरशद राजनगर में किराए के मकान में रहता था। वह मूलत: शिवपुरी जिले के रहने वाला था।
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम रूम में रखा गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।