गणतंत्र दिवस के अवसर पर कप्तानगंज तहसील परिसर में एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया तिरंगे को सलामी दिया
रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज नवनिर्मित तहसील परिसर में ध्वजारोहण उपजिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव ने किया और तिरंगे को सलामी दिया वह पुलिस के लोगों ने भी सलामी दिया और परेड किया। उपजिलाधिकारी अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी के दिन स्वतंत्र भारत संविधान को लागू किया गया एवं देश को धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया संविधान के माध्यम से भारत के समस्त नागरिकों को समानता व स्वतंत्रता एवं न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
और उन्होंने कहा कि गुलामी के विरुद्ध संघर्ष में क्षेत्र के अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है अनेक गांव एवं कस्बे भी स्वतंत्रता आंदोलन के केंद्र बने थे उन्होंने कहा कि यहां नागरिकों के सरात्मक सहयोग से आज न्याय के साथ विकास के मार्ग पर सदैव अग्रसर है शासन के कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार के अन्य संकल्पों के कार्यान्वयन तथा अनुश्रवण हेतु त्रुटि रहित व्यवस्था की गई है। पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के सिद्धांत पर चलते हुए हमने लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की अथक कोशिश की है और आगे भी करते रहेंगे उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है आइए सभी मिलकर देश के शहीद राष्ट्र भक्तों देश भक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर एवं सम्मान अभिव्यक्त करें एवं हर्षोल्लास से हमारे राष्ट्रीय पर्व को मनाए तथा यह प्रण करें कि राष्ट्र की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उन्होंने संविधान के प्रस्तावना का शपथ भी दिलाई
जिसमें मौजूद तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी और भी लोग मौजूद रहे।